• Home
  • News
  • Nainital's daughter is illuminating national to international level in the field of kayaking

कयाकिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही है नैनीताल की बेटी 

  • Awaaz24x7 Team
  • October 26, 2022
Nainital's daughter is illuminating national to international level in the field of kayaking

नैनीताल। उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं, यहां के युवा हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत से परचम लहरा रहे हैं,ऐसा ही एक नाम है  नैनीताल निवासी  विजय अधिकारी की 22 वर्षीय पुत्री नैना अधिकारी जो एक व्हाइट बॉडी कयाकार हैं जो कयाकिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहीं हैं।

जिसको लेकर नैना के सम्मान में डीएसए स्पोर्ट्स और एमबीए स्पोर्ट्स क्लब द्वारा  बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य रहीं।
आपको बता दें कि सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रही नैना अधिकारी कई केनो प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी है साथ ही उन्हें कई  पुरुस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। 
 नैना ने बताया की उन्होने अपनी क्याकिंग की शुरूवात गंगा नदी से की।जिसके बाद नैना ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और कई उपलब्धियां हासिल की।

नैना ने 2022 में  जर्मनी में आयोजित कैनो स्लालोम वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया, इसके साथ ही वह भारत की पहली महिला कयाकर है जिन्होंने चिली  साउथ अमेरिका में एक्सपीडिशन किया। इसके साथ ही नैना  को 2014 में आयोजित गंगा कयाक फेस्टिवल में  बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड  भी मिला, इसके साथ ही 2014 में आयोजित मालाबार  रिवर फेस्टिवल में  उन्हें यंगेस्ट इंडियन कम्पिटेटिव कयाकार अवॉर्ड भी मिला। वहीं 2018 में आयोजित दिल्ली ओलंपिक गेम्स कयाक स्पिरिट में गोल्ड मेडल मिला। 

वहीं नैना को 2019 में मध्य प्रदेश में आयोजित केनो स्लेलम नेशनल्स में  दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं 2019 में नैना का  ऑस्ट्रेलियन केनो स्लेलम चैंपियनशिप  में भारतीय टीम में चयन हुआ। नैना को 2019 में गंगा कायक फेस्टिवल में ओवरऑल चैंपियन टाइटल और बेस्ट इंडियन फीमेल पैडलर अवॉर्ड भी मिला, इसके साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता में दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किया। वहीं 2019 में आयोजित मालाबार रिवर फेस्टिवल में ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।इसके साथ ही उन्होंने लद्दाख में आयोजित वर्ल्ड की  सबसे हाईएस्ट कयाकिंग प्रतियोगिता में  सिल्वर मेडल जीता। वहीं 2021 में आयोजित गंगा कयाक फेस्टिवल में उन्हें ओवरऑल चैंपियन टाइटल व बेस्ट इंडियन फीमेल पैडलर अवॉर्ड भी मिला।ऐसे ही कई अवॉर्ड नैना ने हासिल किए हैं।

नैना ने बताया की वह गंगा मां को अपनी दूसरी मां मानती हैं,जो कायकिंग के दौरान उनकी रक्षा करती हैं,कहा की मन में इच्छा और दृढ़ संकल्प हो तो इंसान हर ऊंचाई को छू सकता हैं।
 इस दौरान सरिता आर्य ने कहा की नैनीताल शहर ने देश को ओलंपियन राजेन्द्र सिंह रावत, व ओलंपियन सैयद अली जैसे नामी खिलाड़ी दिए हैं। शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, कहा की राज्य सरकार भी खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जो उनके लिए मददगार साबित होंगी। कहा की नैना ने छोटी सी उम्र में शहर के साथ राज्य और देश का नाम भी रोशन किया हैं,जो गर्व की बात हैं।

इस दौरान पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, डीएसए सचिव अनिल गड़िया, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, पूर्व डीएसए सचिव अजय साह अज्जू, भुवन बिष्ट, मारुति नंदन साह, हरीश राणा , मोहन सिंह अधिकारी, कमलेश ढौंढियाल, हिमांशु जोशी, चंदन सिंह बिष्ट, मनोज बिष्ट, कमल कटियार , उमेश जोशी, गणेश कांडपाल, विमल साह, विक्रम साह, विक्रम राठौर, भय्यू सती, प्रदीप पांडे, राजेंद्र कपिल समेत खेल प्रेमी मौजूद रहें।


संबंधित आलेख: