• Home
  • News
  • Palwal got a new gift of development, Sports Minister Gaurav Gautam performed the Bhoomi Pujan of the fire station to be built at a cost of 5 crores

पलवल को मिला विकास की नई सौगात, खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया 5 करोड़ की लागत से बनने वाले अग्निशमन केंद्र का भूमि पूजन

  • Tapas Vishwas
  • September 14, 2025
Palwal got a new gift of development, Sports Minister Gaurav Gautam performed the Bhoomi Pujan of the fire station to be built at a cost of 5 crores

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को पलवल के सेक्टर-2 में बनने वाले आधुनिक अग्निशमन केंद्र की आधारशिला रखी। भूमि पूजन समारोह में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया। करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह केंद्र आगजनी की घटनाओं पर तत्काल और प्रभावी नियंत्रण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। भूमि पूजन के अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज हो रही है और सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पलवल को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य हो रहा है। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं,” उन्होंने कहा। मंत्री ने बताया कि पलवल में प्रस्तावित अग्निशमन केंद्र न केवल शहर बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में भी आपात स्थिति से निपटने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे आगजनी जैसी घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया संभव होगी और जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए गौतम ने कहा कि सरकार विकास कार्यों में किसी प्रकार की धन की कमी नहीं आने देगी। आने वाले समय में पलवल देश के विकसित और स्वच्छ शहरों में गिना जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि पलवल सिर्फ विकास के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि स्वच्छता के मामले में भी अग्रणी बने। इस मौके पर उन्होंने पलवल के नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार शहर की सफाई को भी अपनी जिम्मेदारी मानना चाहिए। स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी को उन्होंने शहर की प्रगति और समृद्धि से सीधे जोड़ा। गौतम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी वर्गों को समान अवसर और सुविधाएं मिलें। पलवल के नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहर को नई परियोजनाओं और योजनाओं से लगातार जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास कार्य केवल बुनियादी ढांचे तक सीमित नहीं हैं, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने पलवल के लिए इस अग्निशमन केंद्र की स्थापना को एक ऐतिहासिक कदम बताया। उनका मानना है कि इससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी और लोगों का भरोसा सरकार की विकास योजनाओं पर और मजबूत होगा। अंत में मंत्री गौरव गौतम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं और अभियानों से सक्रिय रूप से जुड़े, क्योंकि विकास कार्य तभी सफल होंगे जब जनता की भागीदारी और सहयोग उसमें शामिल हो। इस प्रकार, पलवल के सेक्टर-2 में बनने जा रहा यह आधुनिक अग्निशमन केंद्र न केवल शहर की सुरक्षा और सुविधा को नई ऊंचाई देगा बल्कि इसे विकसित और स्वच्छ शहर के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य को भी मजबूती प्रदान करेगा।
 


संबंधित आलेख: