• Home
  • News
  • Political stir: Akhilesh's monsoon offer! Posted on X and said - bring 100, form government

सियासी हलचलः अखिलेश का मानसून ऑफर! एक्स पर पोस्ट कर बोले- सौ लाओ, सरकार बनाओ

  • Awaaz Desk
  • July 18, 2024
 Political stir: Akhilesh's monsoon offer! Posted on X and said - bring 100, form government

लखनऊ। यूपी की सियासत में इस समय खासी हलचल देखने को मिल रही है। भाजपा में जारी घमासान के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर से केशव प्रसाद की भूमिका को लेकर चुटकी ली है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मानसून ऑफर, सौ लाओ सरकार बनाओ! अखिलेश ने इस पोस्ट में किसी भी भाजपा नेता का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि अखिलेश यादव की ये पोस्ट बीजेपी में पिछड़ों के नेता कहे जाने वाले केशव प्रसाद मौर्य के लिए ही है। केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से कई बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं। माना जा रहा है कि उनके और सीएम योगी के बीच की खाई और ज्यादा बढ़ चुकी है। इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने X पोस्ट कर कहा कि यूपी बीजेपी में कुर्सी की लड़ाई चल रही है। इस वजह से उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी की जनता के बारे में सोचनेवाला बीजेपी में कोई नहीं है। इससे पहले मंगलवार को केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर निशाना साधा था। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, “सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी,भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है, सपा का PDA धोखा है। यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी।


संबंधित आलेख: