• Home
  • News
  • Politics: BJP MP praised Congress! Said - when his government was there then work was done but now..., read in the link why and who said so?

सियासतः भाजपा सांसद ने की कांग्रेस की तारीफ! बोले- जब उनकी सरकार थी तब काम हुए लेकिन अब..., लिंक में पढ़ें आखिर क्यों और किसने कहा ऐसा?

  • Awaaz24x7 Team
  • November 30, 2022
Politics: BJP MP praised Congress! Said - when his government was there then work was done but now..., read in the link why and who said so?

नई दिल्ली। यूं तो भाजपाई अक्सर कांग्रेस के कार्यों और विचारों को लेकर अक्सर कांग्रेस पार्टी पर हमला करते रहते हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कांग्रेस सरकार की तारीफ की और कार्यों को सराहा। अपने बयान में गौतम गंभीर ने कहा कि भाजपा पिछले 23 सालों से दिल्ली में सत्ता में नहीं है। लेकिन 8 साल में जितनी दिल्ली खराब हुई, उससे पहले कभी नहीं हुई है। मैं हमेशा से दिल्ली में रहा हूं, दिल्ली में ही पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि यहां पहले शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी। उस दौरान भी काम हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कहने के लिए दम होना चाहिए कि भाजपा के एक सांसद ने कांग्रेस के समय के काम को सही बताया है। लेकिन पिछले 8 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ है। गौतम गंभीर के इस बयान पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने उनका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया। अपने ट्वीट के साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि गौतम की गंभीर बातें सुनिए। हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से भी पलटवार किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि अकेले केजरीवाल ने इन दोनों का यह हाल बना दिया कि दोनों एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखें तो दिल्ली में राजनीतिक वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। गौतम गंभीर जबरदस्त तरीके से केजरीवाल सरकार पर हमला हुआ है। गंभीर ने एक ट्वीट कर लिखा कि प्रिय दिल्ली, दिल्ली के सारे पैसे मैंने दूसरे राज्यों के चुनाव में लगा दिए, इसीलिए बिजली पानी सब्सिडी को भी ऑप्शनल करना पड़ा. पार्टी में पैसे लाने वाला भी जेल में बंद है. अब बस MCD का सहारा है. वोट दीजिये ताकि हम नोट इकट्ठे कर सकें। ‘आप’का प्रचारमंत्री। 


संबंधित आलेख: