उत्तराखण्डः BHEL के गोदाम में धधकी भीषण आग! चमोली की सभी फायर बिग्रेड की टीम मौके पर, अफरा-तफरी का माहौल

चमोली। चमोली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां बदरीनाथ हाईवे के पास सोनला में मंगलवार को भेल के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही चमोली पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल चमोली की सभी फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हैं। रुद्रप्रयाग से भी वाहन मंगाया गया है। साथ ही जल संस्थान के टैंकर भी लगे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं टीम का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।