• Home
  • News
  • Speed ​​wreaks havoc in Uttarakhand! A teenager is crushed by a car coming from the wrong direction, leaving his family in deep grief.

उत्तराखण्ड में रफ्तार का कहर! गलत दिशा से आ रही कार ने किशोर को रौंदा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

  • Awaaz Desk
  • October 18, 2025
Speed ​​wreaks havoc in Uttarakhand! A teenager is crushed by a car coming from the wrong direction, leaving his family in deep grief.

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थानाक्षेत्र की मांडूवाला रोड पर गलत दिशा में चल रही एक कार ने बाइक सवार 17 वर्षीय किशोर को रौंद दिया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। किशोर हरियाणा का रहने वाला था और मांडूवाला के पास एक हॉस्टल में रहता था और प्राइवेट काम कर रहा था। हादसा 14 अक्तूबर को हुआ था। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि हरियाणा के करनाल का रहने वाला अंशुल कंबोज डॉल्फिन कॉलेज की ओर से मांडूवाला की तरफ जा रहा था। अचानक मांडूवाला की तरफ से आ रही एक कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वह गंभीर से रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जान नहीं बची। उसके मामा संदीप चौहान के बयान पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
 


संबंधित आलेख: