उत्तराखण्डः धूमधाम से मना हरेला पर्व! थल व डीडीहाट में हुआ पौधरोपण, ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
थल। आज हरेला पर्व पर विकास खंड डीडीहाट के ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल के नेतृत्व में थल व डीडीहाट क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में अठखेत, सत्यालगांव, बरम बचकुड़ी, बत्यूली और खेतार कन्याल, बजानी, दुनाकोट, गोबरारी में फलदार आम, लीची, अमरूद, नींबू, माल्टा, तेजपत्ता और छायादार में बांज, फ्लायांट के 16 हजार पौध का रोपण किया गया ।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शुरू किए गए इस पौधरोपण में पर्यावरण की रखवाली घर घर लाए समृद्धि और खुशहाली का संकल्प भी लिया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र चुफाल, डीपीओ हरीश सैकरियाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष महेश कन्याल, अठखेत की प्रधान पुष्पा भैसोड़ा, सत्यालगांव की प्रधान रश्मि सत्याल, बरम बचकुड़ी की प्रधान मंजू देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपना सत्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज भैसोड़ा, भानु सत्याल, मंडल अध्यक्ष गणेश राम, सुनील सत्याल, जीवन बोरा, पूर्व प्रधान दीपक भैसोड़ा, कमल कन्याल, महिराज भैसोड़ा, खड़क बोरा, कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र राम भी मौजूद रहे।