• Home
  • News
  • Uttarakhand: Police got a big success! History sheeter arrested with heroin worth Rs 34 lakh, bike seized

उत्तराखण्डः पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 34 लाख रूपए की हेरोइन के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, बाइक सीज

  • Awaaz Desk
  • February 04, 2025
Uttarakhand: Police got a big success! History sheeter arrested with heroin worth Rs 34 lakh, bike seized

चंपावत। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंपावत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक एसपी के निर्देश पर चम्पावत के चौकी बुड़म  क्षेत्र में थानाध्यक्ष रीठासाहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी चौकी प्रभारी चल्थी निर्मल लटवाल द्वारा सूचना दी गयी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से चल्थी क्षेत्र से भागा है। उक्त सूचना पर चैकिंग अभियान के दौरान बुड़म क्षेत्र में आरोपी चंपावत निवासी कुलदीप जोशी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी मोटर साइकिल संख्या यूके 03 सी 7465 में सवार था और उसके कब्जे से 112 ग्राम हेरोइन बरामद हई। वहीं पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह स्वयं हेरोइन पीने का आदि है तथा यह हेरोइन वह ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता से कम दामों में खरीदकर पहाड़ी क्षेत्र में उंचे दामों में बचने तथा स्वयं पीने के लिए ला रहा था। बरामद माल की अन्तराष्ट्रीय कीमत 34 लाख रू. के लगभग है। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपी कोतवाली चम्पावत का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मुकदमें में चल रहे हैं।


संबंधित आलेख: