• Home
  • News
  • Ayodhya: 41st death anniversary of Babu Devta Singh! People paid obeisance, students made aware about water

अयोध्याः बाबू देवता सिंह की 41वीं पुण्यतिथि! लोगों ने किया नमन, छात्रों ने पानी को लेकर किया जागरूक

  • Awaaz Desk
  • January 31, 2025
Ayodhya: 41st death anniversary of Babu Devta Singh! People paid obeisance, students made aware about water

अयोध्या। पूरा बाजार स्थिति निर्भय सिंह औद्योगिक इंटर कॉलेज रामपुर सर्धा-अयोध्या के संस्थापक रहे बाबू देवता सिंह की 41वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय परिसर में  श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल एमके सिंह, विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) योगेंद्र कुमार सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पयन कुमार तिवारी थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बाबू  देवता सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना गीत से हुआ। विद्यालय के छात्रों ने पानी की कमी पर जागरूकता संदेश देते हुए विशेष प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ने विद्यालय को एनसीसी की नवीन मान्यता मिलने की घोषणा की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शिवेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, वेद प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: