• Home
  • News
  • Sensational: There was a stir after finding the dead body of a woman! Blood was coming out of her nose, the deceased used to live on rent

सनसनीखेजः महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप! नाक से निकल रहा था खून, किराए पर रहती थी मृतक

  • Awaaz Desk
  • March 10, 2025
Sensational: There was a stir after finding the dead body of a woman! Blood was coming out of her nose, the deceased used to live on rent

हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक घर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। बताया जा रहा कि महिला घर में अकेले किराए पर रहती थी। उसके दो बेटे और चार बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मामले में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खन्ना फार्म चौधरी तालाब निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके यहां एक 56 वर्षीय महिला किराए में रहती है। महिला का कमरा नहीं खुल रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला बेड के नीचे मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर बुलाया। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर नमूने इकट्ठे किए। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि महिला का नाम प्यारी देवी था, जिसकी उम्र 56 वर्ष थी। महिला के पति की 11 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। महिला के चार बेटियां और दो बेटे हैं। सभी की शादी हो चुकी हैं। बेटियां अपने ससुराल में रहती हैं, जबकि दोनों बेटे बरेली में रहते हैं।


संबंधित आलेख: