• Home
  • News
  • UP CM Yogi Adityanath painted in the colors of Holi! Celebrated the festival in Gorakhpur, said- Where there is religion, there is victory

होली के रंग में रंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ! गोरखपुर में मनाया त्योहार, बोले- जहां धर्म, वहीं विजय

  • Awaaz Desk
  • March 14, 2025
UP CM Yogi Adityanath painted in the colors of Holi! Celebrated the festival in Gorakhpur, said- Where there is religion, there is victory

लखनऊ। देशभर में आज होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान हर कोई होली के रंगों में रंगा हुआ है। इसी क्रम में यूपी में होली की धूम मची रही। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली मनाई। इस दौरान फूलों और गुलाल के साथ उन्होंने होली खेली। इस मौके पर सीएम योगी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। यहां वे भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा में शामिल हुए और सनातन धर्म, एकता और विजय का संदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी। उन्होंने होली को केवल रंगों का नहीं, बल्कि समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व बताया। सीएम योगी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- रंग और उमंग के महापर्व 'होली' के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान नरसिंह जी का अवतार धर्म की विजय, न्याय की स्थापना और सज्जनों के कल्याण का प्रतीक है। उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म का उद्घोष है - 'यतो धर्मस्ततो जय' यानी जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी, जहां धर्म होगा, वहीं सत्य होगा। सीएम योगी ने धर्म और साधना के महत्व को समझाते हुए कहा कि विजय प्राप्त करने के लिए कठिन साधना करनी पड़ती है और साधना जितनी कठिन होती है, सिद्धि उतनी ही बड़ी होती है। उन्होंने धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' मंत्र का समर्थन करते हुए कहा कि भारत तभी विकसित होगा, जब वह एकजुट होगा। उन्होंने कहा कि हमारा भारत विकसित तभी होगा, जब हमारा भारत एक होगा, और भारत एक होगा, तभी वह श्रेष्ठ होगा।


संबंधित आलेख: