• Home
  • News
  • Uttarakhand: Criminal with a bounty of Rs 5000 on his head who was absconding for five years arrested! The vicious accused was caught in Haryana

उत्तराखण्डः पांच साल से फरार 5 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार! हरियाणा में पकड़ा गया शातिर आरोपी

  • Awaaz Desk
  • March 13, 2025
Uttarakhand: Criminal with a bounty of Rs 5000 on his head who was absconding for five years arrested! The vicious accused was caught in Haryana

रामनगर। कोतवाली पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 5 साल से फरार वारंटी आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन मामलों में दोषी है फिर भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। वहीं आज पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी के इस आरोपी की तलाश लंबे समय से की जा रही थी, आखिरकार पुलिस ने उसे हरियाणा के पानीपत से धर दबोचा है। वहीं धोखाधड़ी के मामले के आरोपी साकिर हुसैन जो कि पहले रामनगर के ग्राम पूछड़ी का निवासी था। वर्तमान में हरियाणा के पानीपत में दत्ता कॉलोनी, असंत रोड में रह रहा था। पुलिस ने जब उसकी लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह वहां छिपकर रह रहा है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पर धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था, जिसके खिलाफ एनआई एक्ट से संबंधित तीन मामलों में भी न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध किया जा चुका था। 


संबंधित आलेख: