• Home
  • News
  • Ayodhya: Siyaram Charitable Trust comes to the aid of those in need, distributing blankets to provide relief from the cold.

अयोध्याः जरूरतमंदों की मदद को आगे आया सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट! सर्दी से राहत के लिए बांटे कंबल

  • Awaaz Desk
  • December 13, 2025
Ayodhya: Siyaram Charitable Trust comes to the aid of those in need, distributing blankets to provide relief from the cold.

अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सहादतगंज स्थित हनुमान गढ़ी परिसर में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संस्था के शीतकालीन जनसेवा शिविर का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेबी नर्सरी स्कूल सोसाइटी की निदेशक मंजुला झुनझुनवाला एवं हनुमान गढ़ी नाका के महंत रामदास ने भगवान रामलला की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वेश वर्मा एवं नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था के अनंत सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मंजुला झुनझुनवाला ने कहा कि सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम वर्ग को आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके। हनुमानगढ़ी नाका के महंत रामदास ने कहा कि सेवा ही सच्चा धर्म है। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में मानव सेवा का विशेष महत्व है। कंबल वितरण जैसे कार्य ठंड से बचाव के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं को भी सशक्त करते हैं। संस्था की प्रवक्ता सुधा सिंह ने बताया कि शीतकालीन जनसेवा शिविर के तहत आगामी दिनों में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा। संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे। रामानुज सिंह रामा ने कहा कि सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक सेवा में सक्रिय भागीदारी की अपील की। इस मौके पर महंत त्रिलोकी दास, रमाशरण अवस्थी, जेबी सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, वीपी सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, नपेन्द्र प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, हेमंत सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अजय तिवारी, सौरभ सिंह, शाहनवाज सिंह बोसू मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: