• Home
  • News
  • Uttarakhand: Hashim, the main accused in the Tushar murder case in Khatima, has been arrested after a police encounter. The suspect was hiding in a brick kiln and was injured during the firing.

उत्तराखण्डः खटीमा में तुषार मर्डर केस का मुख्य आरोपी हाशिम पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार! ईंट भट्टे में छिपा था बदमाश, फायरिंग के दौरान हुआ घायल

  • Awaaz Desk
  • December 14, 2025
Uttarakhand: Hashim, the main accused in the Tushar murder case in Khatima, has been arrested after a police encounter. The suspect was hiding in a brick kiln and was injured during the firing.

खटीमा। ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां तुषार हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाशिम की पुलिस के साथ देर रात मुठभेड़ हो गई। घटना रात करीब एक बजे झनकट स्थित एक ईंट भट्टे के पास की है, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही हाशिम पुत्र अबरार ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हाशिम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ईंट भट्टे में छिपा हुआ था। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। वहीं इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


संबंधित आलेख: