• Home
  • News
  • MP Bhatt arrives in Nainital, inspects development works, takes aim at Congress

नैनीताल पहुंचे सांसद भट्ट! विकास कार्यों का किया निरीक्षण, कांग्रेस पर साधा निशाना

  • Awaaz Desk
  • December 14, 2025
MP Bhatt arrives in Nainital, inspects development works, takes aim at Congress

नैनीताल। सांसद अजय भट्ट अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर मानसखड़ के तहत किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ ही नैनीताल की क्षतिग्रस्त लोवर मॉलरोड में चल रहे ट्रीटमेंट के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है। ताकि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने बिहार चुनाव के दौरान एसआईआर का विरोध किया, जिसका परिणाम जनता ने उन्हें दिया। एसआईआर का विरोध करकर आज कांग्रेस हाशिए पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा एसआईआर में असमाजिक तत्वों व देश के बाहरी लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है तो इससे कांग्रेस के लोगों को कोई परेशानी नही होनी चाहिए।
 


संबंधित आलेख: