• Home
  • News
  • Ayodhya: Weapons recovered in court! Questions raised on security arrangements

अयोध्याः कचहरी में हथियारों की बरामदगी! सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

  • Awaaz Desk
  • September 06, 2025
Ayodhya: Weapons recovered in court! Questions raised on security arrangements

अयोध्या। कचहरी परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शेड नंबर पांच में रखे एक लावारिस बैग से चार कारतूस और दो तमंचे बरामद हुए। यह घटना कड़ी सुरक्षा और मेटल डिटेक्टर लगे होने के बावजूद हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। सूत्रों के अनुसार सुबह 8 से 8‘45 बजे के बीच किसी अपराधी तत्व ने बैग लाकर शेड नंबर पांच में रखा और मौके से फरार हो गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने इसे गंभीर चूक बताते हुए डीएम और जिला जज से शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर में इस तरह की घटना से वकीलों और मुवक्किलों में दहशत का माहौल है। जिला जज, डीएम और एसएसपी ने कचहरी परिसर में पहुंचकर निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू की। डीएम और एसएसपी ने कहा कि कचहरी परिसर की नियमित रूप से चेकिंग होती है, लेकिन इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार कर पाती है और कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार ला पाती है।


संबंधित आलेख: