• Home
  • News
  • Bageshwar: Iron utensils dominate Uttarayani fair! The happy faces of the shopkeepers, they have been doing handicraft work since the time of their grandfathers and great grandfathers.

बागेश्वरः उत्तरायणी मेले के छाए लोहे के बर्तन! दुकानदारों के खिले चेहरे, दादा-परदादा के जमाने से करते आये आ रहे हैं हस्तशिल्पी का कार्य

  • Awaaz Desk
  • January 20, 2025
Bageshwar: Iron utensils dominate Uttarayani fair! The happy faces of the shopkeepers, they have been doing handicraft work since the time of their grandfathers and great grandfathers.

बागेश्वर। उत्तरायणी मेले की कुमाऊं के प्रमुख व्यापारिक मेलों के रूप में भी पहचान है। इस बार के मेले में भी हस्तशिल्पी उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। लोग उत्पादों को हाथोंहाथ ले रहे हैं। सबसे ज्यादा हाथ के बने लोहे के बर्तनों को लोग खरीद रहे हैं। साल भर इनसे लोहे के बर्तन खरीदने के लिए लोग इंतजार करते हैं। क्योंकि इनके द्वारा बनाये गए बर्तनों को लोग बहुत पसंद करते हैं। इनका लोहे का व्यापार इनके दादा परदादा के जमाने से हैं। चंपावत जिले के कमलेख लधौन निवासी राजेश कुमार और आनंद कुमार बागेश्वर मेले में लोहे की कड़ाही और अन्य उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। राजेश ने बताया कि उनके दादा और परदादा भी मेले में लोहे के उत्पाद लेकर आते थे। तब सड़क नहीं होती थी और इनके पूर्वज पैदल ही आते थे। उन्होंने बताया कि समय के साथ लोहे के उत्पादों की बिक्री में कुछ कमी आई है। फिर भी लोहे के उत्पादों के काफी खरीददार हैं। बता दें कि कई स्वादिष्ट पहाड़ी व्यंजन लोहे के बर्तनों में ही बनते हैं। राजेश और सुभाष के लोहे के उत्पाद 300 से लेकर 1,000 प्रति किलो तक की दर से बिक रहे हैं। उन्हें मेले में लोहे के उत्पादों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।


संबंधित आलेख: