• Home
  • News
  • Bapu's 77th death anniversary today! All the big leaders including President, Prime Minister paid tribute, countrymen paid homage

बापू की 77वीं पुण्यतिथि आज! राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, देशवासियों ने किया नमन

  • Awaaz Desk
  • January 30, 2025
Bapu's 77th death anniversary today! All the big leaders including President, Prime Minister paid tribute, countrymen paid homage

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसमें शामिल हुईं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजघाट पर पहुंचकर बापू को नमन किया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई राजनीतिक नेताओं ने गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्र के लिए उनके योगदान तथा सत्य और अहिंसा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को याद किया। महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी, 1948 को हुई थी। उत्तराखण्ड में भी महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिंक संगठनों से जुड़े लोगों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। 


संबंधित आलेख: