• Home
  • News
  • Big news: Asaram Bapu gets big relief! Supreme Court granted bail till March 31

बड़ी खबरः आसाराम बापू को मिली बड़ी राहत! सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक के लिए दी जमानत

  • Awaaz Desk
  • January 07, 2025
Big news: Asaram Bapu gets big relief! Supreme Court granted bail till March 31

नई दिल्ली। आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने आसाराम बापू को 31 मार्च तक के लिए जमानत दी है। बापू को साल 2013 के रेप केस के मामले में जमानत दी गई है। उन्हें यह जमानत मेडिकल कंडीशन देखते हुए दी गई है। हालांकि कोर्ट ने आसाराम को सख्त निर्देश दिया है कि वो अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अपने किसी भी अनुयायियों से नहीं मिलेंगे। रेप केस में आजीवन सजा काट रहे आसाराम बापू को जोधपुर सेंट्रल जेल से भगत कोठी में बने आरोग्य चिकित्सा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बापू का इलाज आरोग्य सेंटर में चल रहा है। इससे पहले भी आसाराम को हार्ट अटैक आ चुका है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कंडीशन पर जमानत दी है। कोर्ट का आदेश है कि जमानत के वक्त पुलिस वालों की तैनाती रहेगी। बता दें कि आसाराम का बेटे नारायण साईं भाई यौन उत्पीड़न मामले में सजा काट रहा है। साल 2019 में नारायण साईं को कोर्ट ने आजीवन सजा सुनाई थी। उसके खिलाफ एफआईआर आसाराम बापू मामले में रेप पीड़िता की बहन ने ही कराया था। आसाराम बापू और उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ साल 2013 में केस दर्ज हुआ था। जिस मामले में कोर्ट ने दोनों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों बहनें नाबालिग थीं जिस समय बापू और साईं ने उन दोनों के साथ रेप किया था। दोनों लड़कियां मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के आसाराम के ही गुरुकुल में रहती थी। जिसके बाद उसके माता-पिता को फोन करके बताया गया कि उनकी बेटियों की तबीयत खराब है। जिसका इलाज बाबा ही कर सकते हैं।


संबंधित आलेख: