• Home
  • News
  • The call for de-addiction has risen from Devbhoomi! Uttarkashi's Lodara village has taken a historic initiative, imposing a fine of 51,000 on those serving alcohol at weddings.

देवभूमि से उठी नशामुक्ति की अलख! उत्तरकाशी के लोदाड़ा गांव ने की ऐतिहासिक पहल, शादी में शराब परोसने वालों पर लगेगा 51 हजार का जुर्माना

  • Awaaz Desk
  • November 04, 2025
The call for de-addiction has risen from Devbhoomi! Uttarkashi's Lodara village has taken a historic initiative, imposing a fine of 51,000 on those serving alcohol at weddings.

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा के लोदाड़ा गांव के ग्रामीणों ने एक ऐसी पहल शुरू की है, जिसकी सराहना हर तरफ हो रही है। यहां एक आम बैठक में ग्राम प्रधान कविता बुटोला सहित अन्य लोगों ने निर्णय लिया कि अब शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में शराब नहीं परोसी जायेगी और शराब परोसने वालों पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि  इसके बाद भी अगर कोई ग्रामीण नियमों को नहीं मानता है, तो पूरा गांव उसका बहिष्कार करेगा। बैठक में तय किया गया कि शादी विवाह, चूड़ाकर्म संस्कार आदि कार्यक्रमों में शराब नहीं परोसी जाएगी। बैठक में इन समारोह में शराब परोसने पर प्रतिबंध का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। ग्राम प्रधान कविता बुटोला ने कहा कि अगर किसी भी परिवार के यहां विवाह और चूड़ाक्रम संस्कार कार्यक्रम में शराब के सेवन की शिकायत मिली, तो उसके कार्यक्रम में कोई भी ग्रामवासी शमिल नहीं होगा। इसके साथ परिवार पर 51 हजार रुपये जुर्माना दंड के तौर पर लगेगा। ऐसे परिवार का पूरी तरह से सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। वहीं दंडित परिवार भी ग्राम वासियों के किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने का अधिकारी नहीं होगा। लोगों का कहना है कि पूर्व में गांव में हुए शादी समारोह में जब-जब भी लोगों को शराब परोसी गई, तब अक्सर लोगों में लड़ाई-झगड़े हुए हैं। इसकी वजह से लोगों में डर का माहौल भी बन गया है। वहीं लोग अपने बच्चों और युवाओं के भविष्य को लेकर भी खौफ में हैं कि यदि शराब का चलन इसी तरह से चलता रहा तो बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इसके लिए गांव के हित को देखते हुए यहां निर्णय लिया गया है।


संबंधित आलेख: