• Home
  • News
  • Uttarakhand: For the first time in the history of Kumaon University, the President will attend its 20th convocation! Draupadi Murmu will attend the ceremony.

उत्तराखण्डः कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति की उपस्थिति! द्रौपदी मुर्मू करेंगी 20वें दीक्षांत समारोह में शिरकत

  • Awaaz Desk
  • November 03, 2025
Uttarakhand: For the first time in the history of Kumaon University, the President will attend its 20th convocation! Draupadi Murmu will attend the ceremony.

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में 4 नवंबर को 20वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। कुमाऊं यूनिवर्सिटी के 52 वर्ष के इतिहास में पहली बार होगा जब राष्ट्रपति की मौजूदगी रहेगी। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुलपति डीएस रावत ने बताया कि दीक्षांत समारोह कार्यक्रम दोपहर 11ः25 बजे से 12ः15 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि 20 मेधावी छात्रों को राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे और 90 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किया जाएगा, जिसमें 64 को गोल्ड मेडल, 10 को सिल्वर मेडल और 9 को ब्रोंज मेडल दिए जायेंगे। यूजी और पीजी में 6395 बालक और 9788 बालिकाओं डिग्री प्रदान की जाएगी। एचडी के 234 और डिलीट इकोनॉमिक्स के 3 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।


संबंधित आलेख: