• Home
  • News
  • Big news: Encounter between security forces and Naxalites in Bijapur! Three Naxalites killed, search operation continues

बड़ी खबरः बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़! तीन नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

  • Awaaz Desk
  • January 12, 2025
Big news: Encounter between security forces and Naxalites in Bijapur! Three Naxalites killed, search operation continues

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार को हुई मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सली मारे गए हैं। यह मुठभेड़ इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई, जहां नक्सल रोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को घेर लिया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के जवान शामिल थे। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि रविवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों की टीम ने इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन शव मिले हैं, जो वर्दी में थे। इनके पास से स्वचालित हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। गोलीबारी के बाद सुरक्षाकर्मी इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। बता दें कि बीजापुर जिले में यह मुठभेड़ इस साल की अब तक की 12वीं नक्सली मुठभेड़ है, जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को ढेर किया है। 


संबंधित आलेख: