• Home
  • News
  • Big news: PM Modi reached AIIMS to know the condition of Vice President Jagdeep Dhankhar! Doctors gave health update

बड़ी खबरः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हाल जानने एम्स पहुंचे पीएम मोदी! डॉक्टर्स ने दिया हेल्थ अपडेट

  • Awaaz Desk
  • March 09, 2025
Big news: PM Modi reached AIIMS to know the condition of Vice President Jagdeep Dhankhar! Doctors gave health update

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच उनका हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। खबरों के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है। धनखड़ को देर रात करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों का एक ग्रुप उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के एम्स में भर्ती होने के तुरंत बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और एम्स पहुंचे।


संबंधित आलेख: