• Home
  • News
  • Big news: Pakistan's Javeria Khanum will marry an Indian boy! Came via Attari-Wagah, told what is the future plan

बड़ी खबरः भारत के लड़के से ब्याह रचायेगी पाकिस्तान की जावेरिया खानम! अटारी-वाघा के रास्ते आई, बताया क्या है आगे का प्लान

  • Awaaz Desk
  • December 06, 2023
Big news: Pakistan's Javeria Khanum will marry an Indian boy! Came via Attari-Wagah, told what is the future plan

नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक महिला शादी के लिए भारत आई है। खबरों की मानें तो कराची की रहने वाली जावेरिया खानम अपने मंगेतर कोलकाता निवासी समीर खान से शादी करने के लिए मंगलवार को भारत पहुंचीं हैं। 21 वर्षीय महिला जावेरिया खानम को भारत सरकार ने 45 दिन का वीजा दिया है। उन्होंने वाघा सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश किया और उनके मंगेतर समीर और ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई ने ‘ढोल’ की थाप पर उनका स्वागत किया। कोविड महामारी के कारण वे पहले शादी नहीं कर पाए और उनका वीजा आवेदन पहले दो बार खारिज कर दिया गया था। जावेरिया के भारत आने के बाद इस जोड़े ने मीडिया से बातचीत की। मंगेतर समीर ने कहा कि मैं भारत सरकार को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। जब इरादे नेक हों तो सीमाएं मायने नहीं रखतीं। समीर और जावेरिया अगले साल जनवरी में शादी करेंगे, जिसके बाद वह लंबी अवधि के वीजा के लिए आवेदन करेंगी। जावेरिया ने कहा कि मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। यहां आते ही मुझे पहले से ही बहुत प्यार मिल रहा है। जनवरी के पहले हफ्ते में शादी होगी। यह एक सुखद अंत और एक सुखद शुरुआत है। घर पर सभी लोग बहुत खुश थे। मैं विश्वास नहीं कर पा रहीं हूं कि मुझे पांच साल बाद वीजा मिला है। 


संबंधित आलेख: