• Home
  • News
  • Big news: The Luthra brothers, the absconding accused in the Goa nightclub incident, have been arrested! After being detained in Thailand, preparations are underway for their extradition to India. Goa Police will send a special team.

बड़ी खबरः गोवा नाइटक्लब हादसे के फरार आरोपी लूथरा ब्रदर्स पकड़े गए! थाईलैंड में हिरासत के बाद भारत प्रत्यर्पण की तैयारी, गोवा पुलिस भेजेगी विशेष टीम

  • Awaaz Desk
  • December 11, 2025
Big news: The Luthra brothers, the absconding accused in the Goa nightclub incident, have been arrested! After being detained in Thailand, preparations are underway for their extradition to India. Goa Police will send a special team.

नई दिल्ली। गोवा अग्निकाण्ड मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। क्लब के मालिकों लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उनके पासपोर्ट भी सस्पेंड हुए हैं। बता दें कि विगत 6 दिसंबर को गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित बिर्च बाय रोमियो नाइटक्लब में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था। इस घटना में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। अब गोवा पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने जाएगी। आग लगने के ठीक पांच घंटे बाद लूथरा ब्रदर्स इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से थाईलैंड भाग गए थे। बाद में उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर और इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी किया गया था। सूत्रों के मुताबिक गोवा पुलिस की एक टीम भाइयों को हिरासत में लेने और उन्हें ट्रायल के लिए भारत वापस लाने के लिए थाईलैंड जाएगी। बता दें कि गोवा अग्निकाण्ड के तुरंत बाद लूथरा ब्रदर्स देश छोड़कर भाग गए थे। उनके फरार होते ही सीबीआई ने इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। पुलिस जांच के मुताबिक 7 दिसंबर की रात 1ः17 पर मेक माई ट्रिप के जरिए लूथरा ब्रदर्स ने थाईलैंड के लिए अपनी टिकट बुक की थी। यानी जिस समय फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां गोवा क्लब में आग बुझाने की कोशिश कर रही थीं, उसी समय दोनों भाई भारत से फरार हो रहे थे। इधर दोनों भाई थाईलैंड भाग चुके थे और भारत में निचली अदालत में उन्होंने अग्रिम जमानत की मांग भी की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी यह याचिका खारिज कर दी। तब से ही उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। इसी बीच थाईलैंड पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होने की तैयारी चल रही है।


संबंधित आलेख: