फर्रुखाबाद में दर्दनाक हादसाः खेलते-खेलते मासूम की सांस नली में फंसा मूंगफली का दाना, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने किसी के मन में डर का माहौल पैदा कर दिया है। यहां मूंगफली के एक दाने ने 4 साल की मासूम बच्ची की जान ले ली। खबरों के मुताबिक खेलते समय मूंगफली का यह दाना बच्ची की श्वास नली में अटक गया था, जिससे वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मामला फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र के रूनी चुरसाई गांव का है। बीती शाम यहां रहने वाले अर्जुन कठेरिया की 4 वर्षीय पुत्री पलक की मूंगफली के दाने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब बच्ची घर पर खेल रही थी और उसने बड़े भाई से मूंगफली का दाना लेकर मुंह में रख लिया। दाना खाते ही उसकी श्वास नली में दाना अटक गया, जिससे बच्ची अचेत हो गई। परिजन बेहोश बच्ची को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों के संबंध में माता-पिता में जागरूकता होनी चाहिए और उनकी निगरानी बेहद जरूरी है। उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को ऐसी कोई वस्तु न दें जिसके गले में फंसने की आशंका हो। यदि दानेदार चीज खिलानी हो, तो उसे कुचलकर खिलाएं ताकि श्वास नली में फंसने का खतरा न रहे। अगर कुछ फंस जाए तो तुरंत उल्टी कराएं। इधर घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई स्तब्ध है।