• Home
  • News
  • Big news: Problems of Delhi CM Atishi and MP Sanjay Singh may increase! Know why the court issued notice

बड़ी खबरः बढ़ सकती हैं दिल्ली सीएम आतिशी और सांसद संजय सिंह की मुश्किलें! जानें कोर्ट ने क्यों जारी किया नोटिस

  • Awaaz Desk
  • January 16, 2025
Big news: Problems of Delhi CM Atishi and MP Sanjay Singh may increase! Know why the court issued notice

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और आप सांसद संजय सिंह को मानहानि के एक मामले में नोटिस जारी किया है। यह मामला कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने दायर किया है। संदीप दीक्षित दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। मामले में सुनवाई की अगली तारीख 27 जनवरी है। दरअसल संदीप दीक्षित का आरोप है कि 26 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके और कांग्रेस के खिलाफ मानहानि करने वाले आरोप लगाए गए। संदीप दीक्षित ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता (संदीप दीक्षित) ने न सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस से ‘करोड़ों रुपये’ लिए हैं बल्कि वे बीजेपी के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने की साजिश रचने में भी शामिल हैं। आतिशी और संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद संदीप दीक्षित ने इस तरह के आरोपों को निराधार और अपमानजनक बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर उनके दावों में थोड़ी भी सच्चाई है तो ईडी या सीबीआई द्वारा इसकी गहन जांच की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा था कि अगर मैं दोषी हूं तो मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कथित रूप से शामिल बीजेपी नेता पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। संदीप दीक्षित ने आतिशी और संजय सिंह को अपने आरोपों के समर्थन में ठोस सबूत पेश करने की चुनौती भी दी थी। दो बार सांसद रहे दीक्षित ने कहा था कि आप नेताओं के बयान न केवल उनकी ईमानदारी पर हमला है, बल्कि जनता को गुमराह करने का प्रयास भी हैं।


संबंधित आलेख: