बड़ी खबरः गुजरात में रामनवमी की शोभयात्रा के दौरान पत्थरबाजी! माहौल गरमाया, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

नई दिल्ली। गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां आज रामनवमी के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान फतेहपुर रोड एरिया में कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थबाजी के बाद माहौल गरमा गया। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा कि वडोदरा सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है, मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। इलाके में शांति है शोभा यात्रा आगे निकल चुकी है। वहीं शहर में एक अन्य ‘राम नवमी शोभा यात्रा’के दौरान भी पथराव की खबर आ रही है। बजरंग दल के एक स्थानीय नेता ने आरोप लगाया कि यह जानने के बावजूद कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है, पुलिस कहीं नजर नहीं आई जबकि हर साल इस मार्ग पर निकाले जाने वाले जुलूस पर हमला किया जाता है। हालांकि डीसीपी जगनिया ने दावा किया कि गुरुवार को शहर में निकाले गए हर जुलूस को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। यह घटना तब हुई जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा और लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे। यह सांप्रदायिक दंगा नहीं है। हमने भीड़ को तितर-बितर किया और इस दौरान जुलूस भी अपने मार्ग पर आगे बढ़ गया। शहर में इस तरह के सभी जुलूसों को पहले से ही पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी गई थी।