बड़ी खबरः सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर बढ़ाई रोक! अब अप्रैल में होगी सुनवाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक बढ़ा दी, जिसमे मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का अदालत की निगरानी में सर्वे करने की अनुमति दी गयी थी। यह परिसर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के बगल में स्थित है। भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि वह मस्जिद परिसर के अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण के खिलाफ ‘ट्रस्ट शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंधन समिति’ की याचिका पर सुनवाई अप्रैल के पहले हफ्ते से करेगी। चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अभी तीन मुद्दे लंबित हैं। पीठ ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक जारी रहेगी जिसमें मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गयी थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 16 जनवरी को पहली बार हाई कोर्ट के 14 दिसंबर 2023 के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी।