• Home
  • News
  • Big news: Terrorist attack in Jammu and Kashmir! Former soldier shot dead, wife and daughter also fired upon

बड़ी खबरः जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला! पूर्व सैनिक की गोली मारकर हत्या, पत्नी और बेटी पर भी की गोलीबारी

  • Awaaz Desk
  • February 03, 2025
Big news: Terrorist attack in Jammu and Kashmir! Former soldier shot dead, wife and daughter also fired upon

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां कुलगाम में सोमवार को आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई, जबिक उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। अधिकारियों के मुताबिक हमले के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पूर्व सैनिक की मौत हो गई। अतंकियों ने तीनों को गोली मारी हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के बेहीबाग गांव में अपनी पत्नी और बेटी के साथ थे, तभी उन पर हमला हुआ। सूत्रों ने बताया कि वागे के पेट में गोली लगी है, जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैरों में चोटें आई हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है। घटना के तुरंत बाद पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।


संबंधित आलेख: