• Home
  • News
  • Big news: The Pacific Ocean was shaken by the strong tremors of the earthquake! Tsunami-like situation in Vanuatu city, alert issued in New Zealand

बड़ी खबरः भूकंप के तेज झटकों से थर्राया प्रशांत महासागर! वानुअतु शहर में सुनामी जैसी स्थिति, न्यूजीलैंड में अलर्ट जारी

  • Awaaz24x7 Team
  • May 19, 2023
Big news: The Pacific Ocean was shaken by the strong tremors of the earthquake! Tsunami-like situation in Vanuatu city, alert issued in New Zealand

नई दिल्ली। प्रशांत महासागर में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। खबरों की मानें तो 7.7 तीव्रता से आए भूकंप के कारण शहर में सुनामी की स्थिति पैदा हो गई है। वानुअतु के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कार्यालय ने लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि सुनामी की लहरें बेहद तेज हो सकती हैं। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (पीटीडब्ल्यूसी) के अनुसार, फिलहाल सुनामी की लहरें कम प्रभावी थीं। 1.5 फीट से कम लहरों को लेनकेल-द्वीप राष्ट्र के एक बंदरगाह शहर में मापा गया था। वहीं, न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी का भी मानना है कि सुनामी की लहरें तेज हो सकती हैं। फिजी, किरिबाती, पापुआ न्यू गिनी, गुआम सहित अन्य प्रशांत द्वीपों में सुनामी की छोटी लहरें आने की उम्मीद जताई थी, लेकिन अब इन जगहों पर भी खतरे को देखते हुए चेतावनी दी गई है। जानकारी के अनुसार, न्यू कैलेडोनिया के फ्रांसीसी क्षेत्र में लॉयल्टी द्वीप के दक्षिण-पूर्व में 7.7 तीव्रता के साथ भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 37 किमी (23 मील) की गहराई में था। 


संबंधित आलेख: