• Home
  • News
  • Bihar: After the NDA's landslide victory and Jansuraj's zero seats, Prashant Kishor observed a 24-hour fast of silence, saying, "This is not a political event, but a spiritual atonement."

बिहारः एनडीए की प्रचंड जीत और जनसुराज की शून्य सीटों के बाद प्रशांत किशोर ने रखा 24 घंटे का मौन व्रत! कहा- यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि आत्मिक प्रायश्चित

  • Awaaz Desk
  • November 21, 2025
Bihar: After the NDA's landslide victory and Jansuraj's zero seats, Prashant Kishor observed a 24-hour fast of silence, saying, "This is not a political event, but a spiritual atonement."

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर मौन व्रत पर बैठे हुए हैं। प्रशांत किशोर पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम में 24 घंटो से मौन उपवास पर बैठे हैं और पार्टी की हार के लिए आत्ममंथन कर रहे हैं। मौन व्रत पर बैठे प्रशांत की तस्वीर भी सामने आई है। सुबह आश्रम पहुंचते ही प्रशांत किशोर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अपनी टीम के प्रमुख सदस्यों के साथ शांत भाव से आत्मचिंतन में बैठे। इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक आश्रम परिसर में मौजूद रहे। प्रशांत किशोर ने उपवास को राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि ‘आत्मिक प्रायश्चित’ बताया है। जनसुराज की तीन वर्ष की यात्रा के बाद यह कदम उन्होंने इस सवाल के उत्तर में उठाया है कि जनता तक संदेश पूरी तरह क्यों नहीं पहुंच पाया। बता दें कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए थे। इस चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला था, वहीं महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अपनी रैलियों में बड़ी भीड़ जुटा रही जनसुराज का तो खाता भी नहीं खुल सका था। इस चुनाव में एनडीए को 202 सीटें मिली थीं, वहीं महागठबंधन को 35 सीटें मिली थीं। जनसुराज को इस चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी प्रशांत किशोर ट्रोल हुए थे क्योंकि उन्होंने चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन उनके सारे दावे हवाई साबित हुए।
 


संबंधित आलेख: