• Home
  • News
  • Uttarakhand: Leopard terror! An elderly woman was targeted while collecting grass in Koti village, Srinagar, leaving the entire valley terrified.

उत्तराखण्डः गुलदार का खौफ़! श्रीनगर के कोटी गांव में घास लेने गई बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना, सहमी पूरी घाटी

  • Awaaz Desk
  • November 20, 2025
Uttarakhand: Leopard terror! An elderly woman was targeted while collecting grass in Koti village, Srinagar, leaving the entire valley terrified.

श्रीनगर। उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक बदस्तूर जारी है, आए दिन गुलदार द्वारा लोगों पर हमले किए जा रहे हैं, जिससे हर कोई दहशत में है। ताजा मामला श्रीनगर में खंडाह के समीपवर्ती कोटी गांव से सामने आया है, यहां एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल मारने की मांग की है। जानकारी के अनुसार घटना करीब दोपहर बाद साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। कोटी गांव की गिन्नी देवी अपनी बहु व अन्य महिलाओं के साथ गांव के पास ही घास लेने गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने गिन्नी देवी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार उन्हें घसीटते हुए करीब 100 की दूरी तक ले गया। इस दौरान उसने उन पर गहरे जख्म कर दिए। साथ की महिलाओं द्वारा शोर किए जाने पर किसी तरह गुलदार ने गिन्नी देवी को छोड़ा। लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो गिन्नी देवी की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम प्रधान करिश्मा देवी ने कहा कि इस क्षेत्र में गुलदार द्वारा महिला को मारने की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। बीते दिवस एक बछिया को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। उन्होंने गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल मारने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। सुरक्षा की दृष्टि पूरे क्षेत्र में गश्ती दल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 


संबंधित आलेख: