• Home
  • News
  • A horrific incident occurred early this morning in Motihari, Bihar! VIP leader Kameshwar Sahni was shot dead.

बिहार के मोतिहारी में सुबह-सुबह खौफनाक वारदात! वीआईपी नेता कामेश्वर सहनी की गोली मारकर हत्या

  • Awaaz Desk
  • November 21, 2025
A horrific incident occurred early this morning in Motihari, Bihar! VIP leader Kameshwar Sahni was shot dead.

मोतिहारी। बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में शुक्रवार की सुबह वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के अनुसार सुबह करीब 7 बजे कामेश्वर सहनी शौच कर लौटने के बाद अपने दरवाजे पर हाथ धो रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कामेश्वर सहनी वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष थे और उनका पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है। जानकारी के मुताबिक वे पहले नक्सली के रूप में भी जाने जाते थे और उनके ऊपर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। हत्या की जानकारी मिलते ही दरपा थाना पुलिस सहित आसपास के कई थानों की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। रक्सौल के एसडीपीओ मनीष आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं। मोतिहारी के प्रभारी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।


संबंधित आलेख: