बॉलीवुड मसाला : एक बार फिर किया अक्षय कुमार ने अपना सबसे फेमस वाला पोज

रिपोर्ट- हिमांशी बिष्ट, देहरादून I
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार, जिन्हें खिलाड़ी के नाम से भी जाना जाता हैं। एक बार फिर अक्षय कुमार ने अपने फैंस का दिल खुश कर दिया है।
आखिर कैसे अक्षय कुमार ने अपने फैंस का दिल खुश किया?
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं। शूटिंग के साथ-साथ वह सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया में उनके मिलियंस की फैन फॉलोइंग है। यह तो हम सभ जानते ही हैं कि उनके चाहने वाले अनगिनत है। लोग उनकी फिल्में काफी चाव से देखते हैं और उनसे बेहद ही लगाव और प्यार रखते हैं। दरअसल अक्षय कुमार की एक पुरानी फिल्म में से उनका एक पोज काफी समय से वायरल चल रहा था। इस पोज में अक्षय कुमार फंकी कपड़ों में नजर आते दिख रही हैं उन्होंने अपनी कमर में हाथ रखा हुआ है और एक साइड पोज बना कर देख रहे हैं। इस पोज में वह काफी स्मार्ट और फुन्नी लग रहे हैं। और एक बार फिर अक्षय कुमार ने अपने चाहने वालों का दिल खुश करने के लिए यह पोज फिर से दोहराया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी इसी पोज मे तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा " साइड वाला पोज " अब उनके फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसन्द कर रहे हैं। उनके फैंस उनकी तस्वीर को शेयर करके लिख रहे हैं 15 इयर्स चैलेंज कंप्लीट। साथ ही लोग उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
संबंधित आलेख:
