दिल्ली विधानसभा चुनावः सीलमपुर और जंगपुरा में हंगामा! भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। इस बीच सीलमपुर और जंगपुरा से हंगामे की खबर सामने आई है। जंगपुरा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने एक बिल्डिंग में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। सिसोदिया यहां पुलिस से बहस करते हुए भी नजर आए। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सीलमपुर में फर्जी वोटिंग होने का दावा किया है। बीजेपी का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने बुर्के में फर्जी वोटिंग की है।
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हील चेयर पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। वहीं कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ दिल्ली के लोधी-एस्टेट में स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी दिल्ली चुनाव में वोटिंग की।