• Home
  • News
  • Famous actor Rajinikanth is on a tour of Uttarakhand! He has visited Swami Dayanand Ashram in Rishikesh and will travel to Dwarahat today.

उत्तराखण्ड दौरे पर मशहूर अभिनेता रजनीकांत! ऋषिकेश में स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे, आज जायेंगे द्वाराहाट

  • Awaaz Desk
  • October 05, 2025
Famous actor Rajinikanth is on a tour of Uttarakhand! He has visited Swami Dayanand Ashram in Rishikesh and will travel to Dwarahat today.

ऋषिकेश। मशहूर अभिनेता रजनीकांत उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ मुनि की रेती शीशमझाड़ी स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे। आश्रम में वह स्वामी दयानंद सरस्वती के समाधी स्थल पर पहुंचे। समाधि स्थल पर उन्होंने उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। आश्रम में उन्होंने ध्यान के साथ ही गंगा घाट पर आयोजित गंगा आरती में प्रतिभाग किया। आज रविवार को वह अल्मोड़ा स्थित द्वाराहाट के लिए रवाना होंगे, जहां वह महा अवतार बाबा की गुफा के दर्शन करेंगे। आश्रम प्रबंधक गुणानंद रयाल ने बताया कि अभिनेता रजनीकांत शनिवार को अपने दोस्तों के साथ आश्रम में पहुंचे। उन्होंने स्वामी शुद्धानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। रजनीकांत रविवार को द्वाराहाट के लिए रवाना होंगे। वहीं से पंतनगर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


संबंधित आलेख: