• Home
  • News
  • Uttarakhand: Stranded trekkers rescued on Satopanth trek route; one dead

उत्तराखण्डः सतोपंथ ट्रेक रूट पर फंसे ट्रेकर्स का रेस्क्यू! एक की मौत

  • Awaaz Desk
  • October 04, 2025
Uttarakhand: Stranded trekkers rescued on Satopanth trek route; one dead

चमोली। बदरीनाथ धाम से आगे सतोपंथ ट्रेक मार्ग पर फंसे ट्रेकर्स का रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन इस दौरान एक ट्रेकर की तबीयत खराब होने से मौत हो गई। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्गम और खतरनाक रास्तों से होकर ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया। जानकारी के मुताबिक विगत 3 अक्टूबर को बदरीनाथ थाने से एसडीआरएफ को एक सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि वसुधारा से करीब 4 किलोमीटर आगे लक्ष्मीवन क्षेत्र में 4 ट्रेकर फंसे हुए हैं, जिनमें से एक ट्रैकर की तबीयत काफी ज्यादा खराब है। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों और सैटेलाइट फोन के साथ बदरीनाथ से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि 12 सदस्यीय ट्रेकिंग दल सतोपंथ क्षेत्र में गया था, जहां से 6 ट्रेकर पहले ही नीचे माणा गांव आ गए थे। जबकि बाकी ट्रेकर सतोपंथ क्षेत्र में रुक गए थे। इसी बीच एक ट्रेकर की तबीयत खराब हो गई, लेकिन अन्य ट्रेकर उसे नीचे नहीं ला पाए। ऐसे में उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी, जिसके बाद बदरीनाथ पुलिस ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी। जिस पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल सर्च एवं राहत के लिए रवाना हुई। वहीं दुर्गम मार्ग और अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत कर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां सतोपंथ क्षेत्र से एक ट्रेकर का शव बरामद हुआ। टीम ने शव को स्ट्रेचर के माध्यम से लक्ष्मीवन तक लाया। फिर लक्ष्मीवन से माणा गांव तक सुरक्षित लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया, जबकि अन्य लोगों का भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।


संबंधित आलेख: