• Home
  • News
  • A "Silver Jubilee Park" will be built in Nainital! The government has released the first installment, and the park will be equipped with all the amenities.

नैनीताल में बनेगा ‘रजत जयंती पार्क’! शासन से पहली किस्त जारी, तमाम सुविधाओं से लैस होगा पार्क

  • Awaaz Desk
  • October 04, 2025
 A "Silver Jubilee Park" will be built in Nainital! The government has released the first installment, and the park will be equipped with all the amenities.

नैनीताल। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में ‘रजत जयंती पार्क’ बनाने की कवायद तेज हो गयी है। ये पार्क न सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित करेंगे, बल्कि स्थानीय लोगों को भी मनोरंजन और स्वास्थ्य सुविधाओं का एक नया केंद्र देंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक नैनीताल के मल्लीताल में बनने वाला यह रजत जयंती पार्क कुल 48.69 लाख रुपये की अनुमानित लागत से तैयार होगा। इसे एक आधुनिक और सुविधा संपन्न पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए कई बेहतरीन सुविधाएं जुटाई जाएंगी। जिसके तहत इस पार्क में ओपन जिम की सुविधा होगी, जहां लोग व्यायाम कर सकेंगे। बच्चों के खेलने के लिए एक विशेष किड्स प्लेइंग एरिया बनाया जाएगा, जिससे बच्चे सुरक्षित माहौल में खेल का आनंद ले सकें। पालिका के ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि पालिका ने मल्लीताल बोट हाउस क्लब के समीप के पार्क को रजत जयंती पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसके लिए शासन से पहली किस्त के रूप में 24 लाख जारी हो गई हैं। पालिका स्तर पर निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


संबंधित आलेख: