• Home
  • News
  • Haldwani: Girish Chandra Paldiya became SEBI certified smart trainer! Took a pledge to spread financial awareness among investors, honored in Mumbai

हल्द्वानीः सेबी प्रमाणित स्मार्ट ट्रेनर बने गिरीश चन्द्र पलड़िया! निवेशकों में वित्तीय जागरूकता फैलाने का लिया संकल्प, मुंबई में हुए सम्मानित

  • Awaaz Desk
  • April 27, 2025
Haldwani: Girish Chandra Paldiya became SEBI certified smart trainer! Took a pledge to spread financial awareness among investors, honored in Mumbai

हल्द्वानी। हल्द्वानी के गिरीश चन्द्र पलड़िया ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा प्रमाणित स्मार्ट ट्रेनर (Securities Market Trainer) के रूप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मुंबई में सेबी द्वारा आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह सम्मान प्राप्त किया। इसके साथ ही, गिरीश चन्द्र पलड़िया को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा रिसोर्स पर्सन के रूप में भी पैनल में शामिल किया गया है। इस पहल के अंतर्गत वे विशेष रूप से नैनीताल, कुमाऊं और उत्तराखण्ड क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता, निवेशक शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

वे स्थानीय सरकारों, अधिकारियों और शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से छात्रों, एनजीओ (NGOs), स्वयं सहायता समूहों (SHGs), कार्यरत महिलाओं, गृहणियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, रक्षा कर्मियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों तक वित्तीय ज्ञान पहुँचाने का कार्य करेंगे। गिरीश चन्द्र पलड़िया ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से युवाओं और छात्रों तक वित्तीय जागरूकता पहुँचाई जाए, ताकि वे सही निवेश निर्णय लेकर अपने सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकें। वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे एवं सभी सत्र SEBI प्रमाणित और NISM द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे।


संबंधित आलेख: