• Home
  • News
  • Haldwani: Workshop organized on road safety! Students took oath

हल्द्वानीः सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित! छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

  • Awaaz Desk
  • January 18, 2025
Haldwani: Workshop organized on road safety! Students took oath

हल्द्वानी। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा यूनिवर्सल सीनियर पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सम्भागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी देने के साथ ही सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु स्वयं से सड़क सुरक्षा विषयक पहल करने हेतु छात्र-छात्राओं का आवाहन किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, मार्ग संकेतक, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करने, वाहन संचालन के दौरान मोबाईल का प्रयोग नहीं करने, निर्धारित गतिसीमा में वाहन संचालन, नशे का सेवन कर वाहन संचालन ना करने, ट्रैफिक लाईट नियमों का पालन करने, नाबालिकों के द्वारा वाहन संचालन नहीं करने आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को जागरुक करें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना में प्रभावितों की सहायता करने के सम्बंध में भी कहा गया, ताकि प्रभावितों के जीवन को बचाया जा सके। कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य मंजू जोशी, उप प्रधानाचार्य पीडी पलड़िया, समन्वयक एचएस बोरा, कंचन पंत, परिवहन विभाग के सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, पुष्कर चन्द्र भी उपस्थित रहे।


संबंधित आलेख: