उत्तराखण्डः स्मार्ट मीटर घोटाले पर भड़के किसान! अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार। हरिद्वार के मंगलौर में स्मार्ट मीटर घोटाले का मामला गरमा गया है। पुलिस की जांच में सामने आए बिजली चोरी के खुलासे के बाद जहां ऊर्जा विभाग ने अपने ही अधिकारियों पर कार्रवाई की है, वहीं अब किसान संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर स्मार्ट मीटर घोटाले में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। हाल ही में मंगलौर पुलिस ने खुलासा किया था कि बिजलीघर में स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर भारी मात्रा में बिजली चोरी की जा रही थी। इस खुलासे के बाद विभाग ने मंगलौर और लंढौरा के एसडीओ व जेई को निलंबित कर जांच शुरू की, लेकिन अब किसान संगठन इस पूरे मामले में विभाग को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। किसानों का कहना है कि विभाग के अधिकारी खुद गड़बड़ी कर रहे हैं और जुर्माने का बोझ ईमानदार उपभोक्ताओं और किसानों पर डाल दिया जाता है।