चंडीगढ़ में बीजेपी की अहम बैठक: 42 हारे प्रत्याशियों को मिले चुनावी मंत्र, संगठन मजबूती पर जोर

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने हरियाणा बीजेपी संगठन की अहम बैठक की। बैठक में 2024 के विधानसभा चुनाव में हारे पार्टी के 42 प्रत्याशी भी शामिल हुए। इस बैठक में इन सभी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। ताकि वे मंत्रियों और विधायकों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर संगठन को और मजबूत कर सकें। इससे पहले पार्टी ने इन 42 विधानसभा क्षेत्रों में 12 मंत्रियों और 30 विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया था। पार्टी का मकसद प्रत्येक क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और जनता की भलाई के लिए विकास कार्यों को तीन गुना गति से नॉनस्टॉप आगे बढ़ाना है।
बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि बीजेपी की संगठन की बैठक हुई है। इन बैठकों में बीजेपी के सभी 27 जिला अध्यक्षों, सभी जिला प्रभारी, कार्यकारिणी के पदाधिकारी और 6 मोर्चों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संगठन पर विस्तार से चर्चा की. 23, 24 और 25 अगस्त को बीजेपी के सभी 377 मंडलों की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में हरियाणा सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जिन सीटों को बीजेपी नहीं जीत पाई, उन पर भी समीक्षा होगी। आगे बडौली ने कहा कि बैठकों में वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी के कार्यों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही जिन इलाकों में सांसदों, विधायकों और चेयरमैनो की बैठक नहीं हुई है, वहां पर बैठकों का आयोजन करवाया जाएगा। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर गांव में भी बैठकों का आयोजन होगा। चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के आरोपों पर मोहनलाल बडोली ने कहा कि राहुल गांधी में अकल की कमी है, वे मंदबुद्धि बच्चे हैं। साल 2014 से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. इसलिए बौखलाहट में चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं। देश के हर बूथ के वोट की जानकारी विधानसभा स्तर पर उपलब्ध है। आज का युग तकनीक का युग है. इंटरनेट पर भी पूरी वोटर लिस्ट देखी जा सकती है। भारतीय चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के सवालों का विस्तार से जवाब दिया है।
वहीं, बैठक को लेकर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी संगठन की बैठकों का आयोजन किया गया है। बैठक के दौरान मंत्री, विधायकों पूर्व मंत्री और हारे हुए प्रत्याशी ने भी शिरकत की है। मुख्यमंत्री ने सभी को जनहित के कार्य करवाने के लिए कहा है. भारतीय जनता पार्टी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के दौरान हरियाणा में सेवा पखवाड़ा भी शुरू करेगी। ताकि पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक सरकार के विकास कार्य पहुंचे। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवालों पर कैप्टन अभिमन्यु की प्रतिक्रिया लोकतंत्र में विपक्ष अपना काम करता है। वहीं सरकार जनता के लिए विकास कार्य करवाती है. दोनों के काम करने का तरीका अलग-अलग है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है, वे कानून व्यवस्था से जुड़े एक-एक मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। कानून व्यवस्था की घटनाएं ज्यादा दिन नहीं दिखेगा, सरकार सख्त तरीके से कार्रवाई करेगी। हरियाणा कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग सेंटर पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को ट्रेनिंग की जरूरत है। कांग्रेस की हालत एक करेला और दूसरा नीम चढ़ा जैसे हो गए हैं। भगवान उनकी पार्टी और संगठन को बचाए। बता दें कि इस बैठक में सीएम सैनी और मोहन लाल बडौली के अलावा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणींद्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं टीम हरियाणा के मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया जी शामिल हुए।