• Home
  • News
  • Major steps for water drainage and security in Ambala Cantonment Industrial Area

अंबाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी और सुरक्षा के लिए बड़े कदम

  • Tapas Vishwas
  • September 10, 2025
Major steps for water drainage and security in Ambala Cantonment Industrial Area

चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मंगलवार को क्षेत्र का दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए वॉटर डिस्पोजल टैंक, बड़ी पाइपलाइन और हाईपावर पंप लगाए जाएंगे, ताकि पानी को टांगरी नदी में डाला जा सके। इस परियोजना पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जनस्वास्थ्य विभाग और हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) के अधिकारियों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री विज ने बताया कि पिछले तीन दिनों से इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी के प्रबंधों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार शाम तक क्षेत्र से पूरा पानी निकाल लिया जाएगा। जलभराव के कारण कारोबारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने अपनी स्वैच्छिक निधि से चारदीवारी पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 30 लाख रुपये जारी किए। उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन से चारदीवारी पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आग्रह किया। विज ने कहा, "यह क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जहां हजारों लोग रोजगार पाते हैं। इसलिए, यहां की सुरक्षा और सुविधाएं सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विज ने अंबाला के पुलिस अधीक्षक को इंडस्ट्रियल एरिया में स्थायी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। डीएसपी कैंट और थाना महेशनगर के एसएचओ को भी निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया। इस दौरान जनस्वास्थ्य, एचएसआईआईडीसी, नगर परिषद और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कारोबारियों ने मंत्री के इन कदमों का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि ये उपाय क्षेत्र की समस्याओं को हल करने में कारगर साबित होंगे। यह कदम न केवल जलभराव की समस्या को खत्म करेंगे, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा और समृद्धि को भी बढ़ाएंगे।
 


संबंधित आलेख: