महाकुंभः रोज 1 लाख श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटेंगे गौतम अडानी! 2500 वॉलंटियर्स तैयार करेंगे प्रसाद
नई दिल्ली। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान श्रद्धालु आस्था के साथ तैयारियों में जुटे हैं और महाकुंभ शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा और इसमें करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप भी इस महाआयोजन में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है और इसके लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस के साथ हाथ मिलाया है। खबरों के मुताबिक इसके जरिए हर दिन करीब 1 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद सेवा दी जाएगी। घर की रसोई से लेकर पोर्ट तक सेवाएं देने वाले Adani Group ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेला-2025 में महाप्रसाद सेवा देने के लिए इस्कॉन से हाथ मिलाया है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट की मानें तो इस सेवा में हर रोज यहां पहुंचने वाले करीब 1 लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाया जाएगा, जिसमें 18,000 सफाई कर्मचारी भी शामिल होंगे। ये प्रसाद हर दिन 2500 वॉलंटियर्स द्वारा हाइटेक सुविधाओं से लैस 2 रसोइयों में तैयार होगा। बात करें अडानी ग्रुप और इस्कॉन द्वारा महाकुंभ में की जाने वाली प्रसादसेवा में शामिल व्यंजनों के बारे में, तो इस महाप्रसाद में रोटी, दाल, चावल, सब्जियां और मिठाइयां शामिल रहेंगी। श्रद्धालुओं को ये प्रसाद पत्तों से बने ईको-फ्रेंडली पत्तलों पर परोसा जाएगा। इसके लिए 40 असेंबली पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं, जहां पर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा। यही नहीं अडानी ग्रुप की ओर से इस मेले में पहुंचने वाले दिव्यांग व्यक्तियों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है, जिसमें उनके लिए गोल्फ कार्ट का प्रबंध भी शामिल है।