• Home
  • News
  • Mahakumbh Incident: Controversial statement of Yogi government minister! Small incidents keep happening, creating ruckus

महाकुंभ हादसाः योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान! छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं, मचा बवाल

  • Awaaz Desk
  • January 29, 2025
Mahakumbh Incident: Controversial statement of Yogi government minister! Small incidents keep happening, creating ruckus

प्रयागराज। महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात मची भगदड़ में 12 से अधिक लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हांलाकि उत्तर प्रदेश सरकार ने हताहतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस त्रासदी को बेहद दुखद बताया। इस बीच यूपी सरकार में मंत्री और निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने महाकुंभ में देर रात हुई भगदड़ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि इतने बड़े आयोजन और भीड़ में छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि कुछ देर बाद जब विवाद बढ़ा तो तुरंत ही उनकी सफाई भी आई। उन्होंने कहा कि वे इसे छोटी नहीं मानते बल्कि दुखद मानते हैं। दरअसल, मीडिया से बातचीच में सीएम योगी का भी जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां जगह मिले, वहीं स्नान कर लें और अफवाहों से बचें। संजय निषाद ने कहा कि सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं उनके छोटी-मोटी घटना वाले बयान पर जब विवाद हुआ तो उनका कहना था कि उनका मतलब छोटी नहीं बल्कि दुखद हादसा कहने का था। इसके पहले यूपी के मंत्री ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जहां जगह मिले, वहीं स्नान कर लें और अफवाहों से बचें।


संबंधित आलेख: