उत्तराखण्ड में बड़ा सड़क हादसा! रामगढ़ क्षेत्र में पर्यटकों की कार खाई में लुढ़की, दो की मौत
भीमताल। उत्तराखण्ड में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नैनीताल जिले के रामगढ़ के गागर में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि छह पर्यटक घायल हुए हैं। कार के खाई में गिरने की सूचना पर भवाली पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि पर्यटक नैनीताल और मुक्तेश्वर घूमकर वापस नोएडा लौट रहे थे, तभी रामगढ़ क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नितिन पुत्र विजेंद्र चौधरी, रुचि पुत्री विजेंद्र चौधरी, निस्ता पुत्री विखास, शामा पुत्री नितिन, कंचन पत्नी नितिन, लवे पुत्र विकास, सचिन पुत्र विजेंद्र चौधरी और लक्शी पुत्र विकास निवासी गाजियाबाद को खाई से बाहर निकालकर भवाली सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सचिन और लक्शी को मृत घोषित कर दिया। साथ ही छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी सुशीला तिवारी रेफर किया गया है। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि घायलों को हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है। साथ ही मृतकों के शव भवाली है।