• Home
  • News
  • Meerut massacre: Sahil's appearance changed in jail! Grandmother arrived with chopped long hair, new clothes and snacks

मेरठ हत्याकाण्डः जेल में बदल गया साहिल का हुलिया! कतरे गए लंबे बाल, नए कपड़े और नमकीन लेकर पहुंची नानी

  • Awaaz Desk
  • March 26, 2025
Meerut massacre: Sahil's appearance changed in jail! Grandmother arrived with chopped long hair, new clothes and snacks

नई दिल्ली। मेरठ हत्याकाण्ड के आरोपी साहिल से पहली बार जेल मिलने के लिए उसकी नानी पहुंची। मुलाकात के दौरान उन्होंने साहिल के लिए नमकीन और कपड़े लाने की बात कही। नानी ने सौरभ की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है। मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने नियमानुसार मुलाकात की पर्ची लगाई थी। जेल मैनुअल के तहत परिजनों को मिलने की अनुमति होती है, और नानी भी इस श्रेणी में आती हैं, इसलिए उन्हें मिलने दिया गया। नानी ने बताया कि वे साहिल के लिए कपड़े और कुछ नमकीनें लाई हैं। उन्होंने बताया कि जेल में साहिल के साथ किसी भी तरह की मारपीट या दुर्व्यवहार की खबरें निराधार हैं। अभी उसे किसी कार्य में नहीं लगाया गया है, क्योंकि 10 दिन पूरे होने के बाद ही उसे जेल में किसी कार्य में शामिल किया जाएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार साहिल ने स्वयं इच्छा जाहिर की थी कि उसके बाल काट दिए जाएं। जेल प्रशासन ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसके बाल छोटे कटवा दिए हैं, लेकिन वह पूरी तरह गंजा नहीं हुआ है। यह प्रक्रिया जेल के अनुशासन के तहत की गई। 
बता दें कि बीते 3 मार्च को मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शव के टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ चार मार्च को हिमाचल घूमने चली गई। हफ्ते भर बाद वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। जिसपर पिता ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद मुस्कान और फिर साहिल को अरेस्ट कर लिया। उनकी निशानदेही पर ड्रम से सौरभ की लाश बरामद हुई। हालांकि मृतक के परिजनों ने सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसकी फैमिली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरभ के परिवार ने दावा किया है कि इस हत्याकांड में केवल मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल ही नहीं, बल्कि मुस्कान का परिवार भी शामिल है।


संबंधित आलेख: