• Home
  • News
  • Metro will soon run in Gurugram, CM Naib Saini and Union Minister Manohar Lal performed Bhoomi Pujan, will get relief from jam and pollution

गुरुग्राम में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, सीएम नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया भूमिपूजन, जाम-प्रदूषण से मिलेगी निजात 

  • Awaaz Desk
  • September 05, 2025
Metro will soon run in Gurugram, CM Naib Saini and Union Minister Manohar Lal performed Bhoomi Pujan, will get relief from jam and pollution

गुरुग्राम: शिक्षक दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के पहले चरण का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी ने इसे गर्व और गौरव का दिन बताते हुए कहा कि तेजी से विकसित हो रहे गुरुग्राम को आधुनिक और सशक्त परिवहन प्रणाली की आवश्यकता थी। उन्होंने इस परियोजना को केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि शहर की आर्थिक प्रगति, पर्यावरण संरक्षण, और नागरिक सुविधाओं से जुड़ा एक मजबूत संकल्प बताया। यह परियोजना गुरुग्राम को एक नई पहचान देगी और क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेट्रो के शुरू होने से गुरुग्रामवासियों को ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी। इस परियोजना में रेजांगला चौक से द्वारका सेक्टर-21, सेक्टर-56 से पंचगांव, और दिल्ली-करनाल, दिल्ली-नीमराणा, गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा जैसे मेट्रो कॉरिडोर शामिल होंगे। सैनी ने बताया कि 2014 से अब तक गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में ₹1909 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाएँ पूरी की गई हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य पूरे राज्य में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है, और इसके लिए बजट में निरंतर प्रावधान किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गुरु द्रोणाचार्य की धरती से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं और मेट्रो परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली में पहली मेट्रो की शुरुआत की थी, और 2014 के बाद से देश में मेट्रो नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है। वर्तमान में 24 शहरों में 1066 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क कार्यरत है। गुरुग्राम मेट्रो की कुल लंबाई 28.5 किलोमीटर होगी, जिसके निर्माण पर ₹5600 करोड़ की लागत आएगी। मनोहर लाल ने कहा कि यह परियोजना गुरुग्राम, मानेसर, और फरीदाबाद के विकास को नई गति देगी।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने देशभर में 10,000 बसें रियायती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिनमें से 450 हरियाणा और 100 गुरुग्राम को आवंटित होंगी। उन्होंने गुरुग्राम को देश का पहला शहर बताया, जहाँ मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) का गठन किया गया है, जो क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह अथॉरिटी गुरुग्राम को एक आधुनिक और स्मार्ट शहर के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी। यह मेट्रो परियोजना न केवल गुरुग्राम की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने इस परियोजना को हरियाणा के विकास में मील का पत्थर बताया। यह आयोजन गुरुग्राम के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, जो शहर को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा।


संबंधित आलेख: