उत्तराखण्डः लूट का आरोपी गिरफ्तार! थार और तमंचा बरामद, तीन साथी फरार

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर से थार लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई थार और एक तमंचा बरामद किया है। लुटेरे के तीन अन्य साथी अभी फरार हैं, पुलिस जिनकी तलाश कर रही है। रुद्रपुर के सीओ सिटी प्रशांत कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तरी दिल्ली निवासी मोहित तोमर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह अपने साथियों के साथ दिल्ली से कैंची धाम घूमने जा रहे थे, इस दौरान रुद्रपुर के निर्माणधीन फ्लाईओवर के पास उनसे थार को रोककर उनके साथ मारपीट की गई और कार को लूट लिया गया था। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा किया था। अब पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी रजनीश अरोड़ा उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रजनीश अरोड़ा के कब्जे से लूटी गई थार और एक तमंचा बरामद किया है। साथ ही घटना को अंजाम देने में शामिल जग्गा प्रधान, वंश मखीजा और राधेश्याम पंडित फरार है। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।